श्रमिक कर सकते हैं आवेदन
पहले प्रावधान था कि उन्हीं श्रमिकों के बेटे-बेटियां आवेदन कर सकते या सकती हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन एक साल पहले श्रम विभाग में हुआ था। बाद में परिवर्तन हुआ, अब 100 दिन पहले का रजिस्ट्रेशन भी मान्य कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए बेटियों की उम्र 18 और बेटों की 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विभाग ने एक हजार जोड़ों की शादी का लक्ष्य रखा है।
कितना मिलेगा अनुदान
सामूहिक विवाह समारोह के दौरान जिनकी शादी होगी, उस जोड़े को 65 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा वर और कन्या की पोशाक के लिए पांच-पांच हजार (कुल 75 हजार) रुपये अलग से दिए जाएंगे।
किस जिले में कितने आवेदन (लगभग में)
प्रयागराज- 700
प्रतापगढ़- 200
कौशांबी - 175
फतेहपुर - 100