गुजरात के तापी जिले में स्थित उकाई बांध जलाशय में एक नौका डूब जाने की घटना में 6 लोगों के डूबने की आशंका है और एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक एनएन चौधरी ने बताया कि 13 लोगों को लेकर जा रही नौका उकाई बांध जलाशय में तेज हवाओं के कारण पलट गई।
गुजरात के तापी जिले में स्थित उकाई बांध जलाशय में एक नौका डूब जाने की घटना में 6 लोगों के डूबने की आशंका है